बालू चालान चेक (bihar mines challan check) | खनन चालान चेक बिहार – बिहार सरकार, विभिन्न खनन साइट्स पर अवैध खनन को रोकने व वैध तरीके से काम करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नियम कानून लागू करती है। इसमें ठेकेदारों का पंजीकरण, गाड़ियों का चालान बनाना, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करना आदि शामिल है। इस पोस्ट में हम बता रहे हैं कि बिहार ई माइनिंग पोर्टल पर कैसे आप चालान चेक या वेरीफाई कर सकते हैं –
इस तरह check करें mining challan | bihar mines challan check –
बालू चालान चेक करने या खनन चालान को vehicle number या चालान नंबर से चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में बिहार खान एवं भूतत्व विभाग का ऑफिसियल पोर्टल https://khanansoft.bihar.gov.in/ खोलें।
- स्टेप 2 – होम पेज पर आपको Challan Verification लिंक दिखेगा इसे ओपन करें
- स्टेप 3 – अब view pass details पेज पर आ जायेंगे, जिसमें Financial Year के साथ चालान संख्या (challan number) या गाड़ी नंबर (vehicle number) भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपको नीचे डिटेल्स दिख जायेंगी कि आपका ई माइनिंग चालान या e-pass अभी भी वैध है या नहीं।
Related Posts – |
आपके ई पास या माइनिंग चालान में दिखने वाली जानकारियां –
यहाँ आपको ये डिटेल्स देखने को मिलेंगी –
- चालान नंबर
- यूआईडी नंबर
- चालान की तिथि
- चालान की वैधता
- कंसाइनर का नाम
- चालान से उत्पन्न
- स्थान
- गंतव्य
- वाहन का प्रकार
- वाहन नंबर
- खनिज का नाम
- लोडेड माल की मात्रा
खनन विभाग बालू चालान कटवाने लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आपके पास ट्रक या ट्रेक्टर है और आप बालू घाट या किसी अन्य खनन वाली जगह पर चालान बनवाने जाते हैं तो वहां का अधिकारी आपको पहले गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खनन विभाग में करवाने को बोलता होगा।
तो ऐसे में गाड़ी पजीकरण करवाना अब नए तरीके से बिहार सरकार द्वारा बेहद आसान बना दिया गया है इसे आप स्वयं भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
- स्टेप 1 – सबसे पहले आप बिहार खान एवं भूतत्व विभाग के इस वेबसाइट को खोलना है – khanansoft.bihar.gov.in
- स्टेप 2 – वेबसाइट के मेनू में Vehicle दिखेगा, इसके अंदर Registration विकल्प पर क्लिक करना है
- स्टेप 3 – अगले पेज में दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- स्टेप 4 – अब आधार कार्ड के अनुसार डिटेल जैसे आधार नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें फिर Get OTP पर क्लिक करें,
- स्टेप 5 – मोबाइल पर आये OTP को भरें उसके बाद कुछ अन्य जानकरियां जैसे GPS आईएमईआई नंबर को भरें फिर Register आप्शन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपका वाहन खनन पोर्टल पर पंजीकृत हो जाएगा।
Related Posts – |
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊