अगर आप उत्तर प्रदेश में बिजली से जुड़ी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं या शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) या सहायक अभियंता (एसडीओ) से संपर्क करना जरूरी हो सकता है। लेकिन अक्सर लोगों को सही मोबाइल नंबर पाने में परेशानी होती है। इस आर्टिकल में, हम आपको लखनऊ में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने के सही तरीके और जरूरी जानकारी देंगे, ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्दी और आसानी से हो सके।
ये है बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के शिकायत नंबर lucknow –
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, द्वारा जारी किये गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1912 पर कॉल करके आप प्राथमिक रूप से बिजली कटौती, गलत बिजली बिल, खराब मीटर, ट्रांसफार्मर से जुड़ी शिकायतों को बता सकते हैं। इसके लिए राज्य में विद्युत् बोर्ड के अनुसार भी आप इन टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं (बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर up) –
- MVVNL (मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 18001800440
- PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 18001803002
- DVVNL (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 18001803023
- PVVNL (पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) – 18001805025
-
Kanpur Electricity Supply Company Ltd (केस्को) – 1800 180 1912
इसे भी पढ़ें – यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का लेटेस्ट शासनादेश 2025
बिजली विभाग जेई का नंबर –
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) हर क्षेत्र में अलग अलग हो सकते हैं। हालांकि, आप अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के हेल्प लाइन नंबर –
-
सभी उत्तर प्रदेश के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1912
-
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (लखनऊ) हेल्पलाइन: 1800-1800-440
-
ट्रांस गोमती (लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए: 9415921432
-
सिस गोमती (लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए: 9415901416
इन नंबरों पर कॉल करके, आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या बिजली से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – यूपी शादी अनुदान योजना फिर से शुरू (मिलेगा 20 हजार रुपये)
बिजली विभाग एसडीओ का मोबाइल नंबर up
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन व बिजली विभाग के SDO हेडक्वार्टर के सभी अधिकारीयों के संपर्क हेल्पलाइन व मोबाइल नंबर आप इस वेबसाइट पर uppcl/headquarter देख सकते हैं।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भयंकर बिजली कटौती से किसान और हर इंसान परेसान है। कई जगह 10 घंटे भी बिजली नहीं रह रही। ऐसे किसानों को धान की सिंचाई करने में और आम आदमी को गर्मी से बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है।
यूपी बिजली शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
बिजली शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर, पूरे यूपी में 1912 है। यदि आप मध्यांचल विद्युत बोर्ड के स्थानीय सबस्टेशन पर संपर्क करना चाहते हैं तो इसलिए टोल फ्री नंबर 1800-800-8752 भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – यूपी केसीसी लोन माफी समाचार: KCC loan Mafi online registration (2025)
लखनऊ में स्थानीय Electricity Complaint Numbers –
राजधानी क्षेत्र लखनऊ के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है. ये नंबर 24 घंटे उपभओक्ताओं की सेवा में उपलब्ध रहते हैं.
- लखनऊ बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 0440
- सिस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9415901416
- एमवीवीएनएल फोन नंबर – 0522 2208737
- ट्रांस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9415921432
आपको कैसी समस्याओं पर सूचना या शिकायत करना चाहिए –
- बिजली कटौती की समस्या
- ट्रांसफर जलने या उसमें कोई खराबी होने की सूचना
- बिजली के खंभे/पोल गिरने की सूचना
- बिजली के तार टूटने/गिरने की सूचना
- गलत बिजली बिल की सूचना
- बिजली चोरी की सूचना
- मीटर खराब होने की सूचना
Uttar Pradesh power Corporation की Official Website www.upenergy.in है। यहाँ वेबसाइट बिल भुगतान, नए कनेक्शन के लिए आवेदन, शिकायत पंजीकरण, शिकायत का स्टेट्स, विद्युत दुर्घटना की क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यहाँ आपको पूरे राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में पेमेंट स्टेटस देखने का तरीका
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊
Shivam Kumar