भारत सरकार की जिला उद्योग केंद्र लोन योजना, सूक्ष्म लघु व माध्यम उद्योग विकास मंत्रालय (MSME डिपार्टमेंट) द्वारा साल 1978 से ही चलायी जा रही है। योजना का लक्ष्य है छोटे बिजनेस ओनर्स और नया बिजनेस खोलने के लिए इच्छुक लोगों को लोन के रूप में वित्तीय सहायता देना है। इस पोस्ट में हम, साल 2025 में जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के अंतर्गत लोन आवेदन भरने की प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता, जरुरी नियम, ब्याज दरें व शर्तों जानकारी देने जा रहे हैं –
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2025
देश में स्वरोजगार व लोकल बिजनेस को बड़े लेवल पर फ़ैलाने के लिए सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र ऋण स्कीम चलाती है। योजना के अंतर्गत सभी जिलों में कार्यालयों द्वारा काम काज होता है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में छोटे उद्यमियों के बिजनेस को बढ़ाने में मदद तो की ही जाए, साथ नए उद्यमी भी तैयार किये जाएँ जो पहली बार स्वरोजगार करना चाहते हैं मगर उन्हें आर्थिक मदद चाहिए।
लोन के रूप में आर्थिक सहायता के साथ, DIC द्वारा नए उद्यमियों को प्रशिक्षण और आवश्यक सेवाएं भी प्रदान करती है। जिससे सूक्ष्म लघु या मध्यम उद्योग यानी MSME, फल फूल सकें और ज्यादा से ज्यादा लोकल लेवल पर रोजगार के अवसर बढ़ें।
इसे भी पढ़ें – 10000 का लोन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से कैसे लें
Jila Udyog Kendra (DIC) की खास बातें –
आपको बता दें कि जिला उद्योग केंद्र के अंतर्गत लोन स्कीम तो है कि बल्कि जरुरत के अनुसार कई स्कीमों का समावेशन किया गया है। इसमें आने वाली योजनाओं लाभ उठाने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन करके, लोन या अन्य सुविधाएँ पाने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। योजना की निम्नलिखित खास बातें हैं –
- इस स्कीम के अंतर्गत, राज्य के लगभग सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्र चलाये जाते हैं।
- यह योजना, पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
- योजना का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ाना है और इससे बड़े स्तर पर रोजगार पैदा करना है।
- DIC, ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के क्षेत्रों में काम करता है।
जिला उद्योग केन्द्रों (डीआईसी) के अंतर्गत आने वाली योजनायें –
भारत सरकार के जिला उद्योग केन्द्रों के अंतर्गत इन योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाता है –
- जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) ऋण योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
- बीज धन योजना
- जिला पुरस्कार योजना
- उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
इसे भी पढ़ें – सवाल – अगर मैं बेरोजगार हूं तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2025 में लोन हेतु आवेदन कैसे करें –
आपको लोन आवेदन करने के लिए कार्यालय से ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से अपने उद्यम का पंजीकरण करना होगा इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- स्टेप 1 – सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जिला उद्योग केंद्र स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://dcmsme.gov.in/ खोलें
- स्टेप 2 – होम पेज पर देखें, वहां आपको Udyam Registration नाम की लिंक दिखेगी, इसे खोलें
- स्टेप 3 – अब आप नए पेज पर आ जायेंगे यहाँ आपको ये दिखेगा “Welcome to Register here – For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II” इस विकल्प को खोलें
- स्टेप 4 – आगे पंजीकरण फॉर्म खुलेगा इसमें आधार नंबर और नाम भरकर, OTP से वेरीफाई करना होगा
- स्टेप 5 – इसके आगे बिजनेस से जुड़ी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट करना है।
- स्टेप 6 – इस तरह आपका उद्यम पंजीकृत हो जाएगा, इसमें पंजीकरण संख्या या उद्यम का सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मदद से जिला उद्योग केंद्र में लोन का फॉर्म भरते समय काम आएगा।
जिला उद्योग केंद्र पर लोन आवेदन भरने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा ऋण अप्रूवल होगा। इसमें कोई उपरी शुल्क नहीं देनी होगी।
पात्रता –
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लिए कोई भी आवेदक जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक हो, आवेदन फॉर्म भर सकता है।
इसमें पढ़ाई न्यूनतम 8वीं कक्षा तक मागी जाती है।
इसके साथ ही बिजनेस में, मैन्युफैक्चरिंग की लागत न्यूनतम 10 लाख रुपये और सेवा या व्यवसाय क्षेत्र के लिए लागत न्यूनतम 5 लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – महिला सन्मान बचत योजना
आवश्यक दस्तावेज –
जरुरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, उद्योग आधार, उद्यम पंजीकरण प्रमाण, बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, लघु उद्योग स्थापित करने हेतु संबंधित भूमि का पेपर होने चाहिए
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2025 (डीआईसी) के कार्य –
- जिले की औद्योगिक रूपरेखा तैयार करना और उद्यमों को पंजीकृत करके डाटा तैयार करना
- लाइसेंस दिलाने में मदद करना
- छोटे उद्यमियों को प्रशिक्षण, सुविधाओं या कार्य सेटअप करने में मदद करना
- ऋण हेतु पूरा प्रोसेस करवाना
- लोन अप्रूवल और जरुरी जानकारियां देना।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री जन धन योजना, खाता खुलवाने का फॉर्म pdf
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊
Bolero pickup loan