झारखण्ड सरकार द्वारा, लाखों किसानों के लिए समय समय पर कृषि ऋण माफी हेतु घोषणायें की जाती रही हैं। इसके लिए सरकार कृषि ऋण माफी योजना (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana) नाम से बेहतरीन स्कीम भी चलाती है, जिससे अब तक लाखों किसानों को लाभ मिला है जो अपना लोन, नहीं चुका पाए थे।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि वर्तमान में कृषि ऋण माफी योजना से जुड़ी क्या ताजा अपडेट है और नए आवेदन कैसे भरे जा रहे हैं। तो पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये –
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2025 –
झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। पहले झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की लिमिट 50 हजार रुपये तक थी पर अब इसे 2 लाख रुपये तक कर दिया गया है।
इस बार राज्य के अतिरिक्त 1.91 लाख से अधिक किसानों को कृषि लोन माफी का लाभ मिलने वाला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को वन टाइम सेंटलमेंट के जरिए ऋण माफी का लाभ मिलेगा। आगे हम आपको बताएँगे कि सरकार द्वारा Jharkhand KCC loan mafi online registration करवाने की क्या प्रक्रिया चल रही है और ताजा अपडेट क्या क्या है –
इसे भी पढ़ें – 5 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?
ऐसे करें झारखण्ड KCC loan mafi online registration 2025 –
अगर आपका बकाया केसीसी लोन 50 हजार से 2 लाख तक है तो आप झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- स्टेप 1 – झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना की वेबसाइट खोलें
- स्टेप 2 – अब मेनू में दिए Beneficiary Registration विकल्प को खोलें
- स्टेप 3 – आवेदक किसान का आधार नंबर भरकर Search बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – ऋण माफ़ी का आवेदन फॉर्म भरें, और फॉर्म सबमिट करें
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद किसान नीचे बताये गए तरीके से लाभार्थी लिस्ट या पंजीकरण स्टेटस देख पायेंगे। और सब कुछ सही पाए जाने पर लोन माफी हो जायेगी।
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लिस्ट
इस योजना के तहत, पात्र किसानों के कृषि ऋण को माफ किया जाता है, जिससे वे आर्थिक बोझ से मुक्त हो सकें और अपनी खेती पर फिर से ध्यान रख सकें। इस योजना की लिस्ट में नाम देखने नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- स्टेप 1 – सबसे पहले, आपको झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से खोल सकते हैं
- स्टेप 2 – वेबसाइट पर पहुँचने के बाद, मेनू में देखें Application Status नाम से एक लिंक मिलेगा इसे खोलें
- स्टेप 3 – अब अगले पेज में किसान का आधार नंबर या केसीसी नंबर में से कोई एक चीज भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
यह करने के बाद आपके ऋण से जुड़ी जानकारी व कर्ज माफी के यदि किसान पात्र होगा तो उसकी जानकारी दिख जायेगी। यहाँ किसान का नाम लिस्ट में होगा तभी सब डिटेल शो होंगी।
इसे भी पढ़ें – Jharkhand pension Status: झारखंड की वृद्धा पेंशन चेक करें?
झारखण्ड कृषि ऋण माफी की ताजा अपडेट
झारखंड सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए ‘झारखंड कृषि ऋण माफी योजना’ के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 26 सितंबर 2024 को, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 1,76,977 किसानों का कुल 400.66 करोड़ रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया।
इससे पहले, राज्य सरकार ने 50,000 रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए थे, जिससे 4.73 लाख किसानों को फायदा हुआ था और इसके लिए 1,900 करोड़ रुपये बैंकों को दिए गए थे।
इससे पहले, सरकार ने 50,000 रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए थे, जिससे लगभग 4.78 लाख किसानों को लाभ मिला था। अब, ऋण माफी की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक कर दी गई है, जिससे और भी अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – मैया सम्मान योजना 2500 कब मिलेगा (ऐसे चेक करें पैसा)
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊