(ताजा अपडेट) लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन kyc online

ladki bahin yojana kyc online – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने 1250 रुपये भेजे जाते हैं। लेकिन सरकार ने लाभार्थी महिलाओं के लिए eKYC प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य बना दिया है। यह eKYC प्रक्रिया आधार कार्ड और समग्र आईडी को लिंक करने के लिए करनी होती है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन KYC Online की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया और हाल ही सरकार द्वारा जारी की गयी नई सूचनाएँ बताएँगे –

ऐसे करें लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन KYC Online –

योजना में रजिस्टर्ड लाभार्थी महिलाओं को नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुई अपनी समग्र KYC, ऑनलाइन माध्यम से करवानी होगी –

  • स्टेप 1 – सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल समग्र पोर्टल की वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को खोलें
  • स्टेप 2 – होम पेज पर देखने पर आपको “e-KYC और भूमि लिंक करें” विकल्प दिखेगा इसे खोलना होगा

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन KYC Online

  • स्टेप 3 – अब अगला पेज खुलेगा, इसमें दिए आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ें और समग्र आईडी बॉक्स में भरें, कैप्चा बॉक्स भरें और खोजें बटन पर क्लिक करें

आधार ई-केवाईसी

  • स्टेप 4 – अब अगले पेज में आपको अपने आधार लिंक्ड मोबाइल से OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा। यह प्रक्रिया होने पर आधार और समग्र आईडी लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
  • स्टेप 5 – अब आगे बढ़ने पर लाभार्थी  की समग्र आईडी, परिवार आईडी, नाम और लिंग सहित आपकी समग्र आईडी-संबंधित जानकारी दिखाई देगी। जिसके बाद आपको सत्यापन के लिए कोई एक तरीका चुनना होगा जैसे आधार OTP, बोयोमीट्रिक फिंगर प्रिंट।
  • स्टेप 6 – अपने आप प्रोसेस करते समय “आधार से ओटीपी का अनुरोध करें” बटन पर क्लिक करें। और CSC के माध्यम से करने पर बॉयोमेट्रिक का विकल्प भी चुना जा सकता है। अब OTP भरे
  • स्टेप 7 – अगले पेज में लाभार्थी के द्वारा दी गयी डिटेल्स को अपडेट करने ऑप्शन आयेगा, इसमें जो डिटेल्स गलत हों उसे जरूर अपडेट कर दें – जैसे जमीन डिटेल्स आदि।
  • स्टेप 8 – सही करने के बाद अगले पेज में दिए गए दोनों बक्सों पर टिक करने के बाद “ग्राम पंचायत वार्ड को अनुरोध भेजें” बटन पर क्लिक करें।

इन स्टेप्स को करने के बाद आपका ई केवाईसी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा। और 24 से 48 घंटे में समग्र ekyc अपडेट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें –

लाडली बहना योजना में eKYC क्यों जरूरी है?

लाभार्थियों को हर महीने पैसा पाने के लिए eKYC अनिवार्य है ताकि सरकार यह सुनिश्चित कर सके कि सही व्यक्ति को ही पैसे मिल रहे हैं। eKYC के बिना आपके खाते में पैसा नहीं आएगा, इसलिए इसे समय पर पूरा करना बहुत जरूरी है।

अगर eKYC नहीं किया तो क्या होगा?

अगर आपने eKYC नहीं किया, तो आपके खाते में योजना के पैसे आना बंद हो सकते हैं। सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है, इसलिए जल्दी से जल्दी eKYC पूरा कर लें।

क्या eKYC करने के लिए कोई फीस लगेगी?

नहीं, eKYC करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है और आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं।

मेरा आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है, अब क्या करें?

अगर आपका आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो आप अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहां पर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के जरिए आपकी KYC हो जाएगी।

अगर eKYC करते समय OTP नहीं मिला तो क्या करें?

eKYC करते समय आपको OTP नहीं मिल रहा है, तो पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नेटवर्क सही से काम कर रहा है। अगर फिर भी OTP नहीं आता, तो कुछ समय बाद फिर से ट्राई करें या अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करें।

eKYC के बाद कितने समय में प्रोसेस पूरा होगा?

केवाईसी प्रक्रिया करने के बाद आपकी जानकारी 24 से 48 घंटे में अपडेट हो जाती है। इसके बाद आप अपने खाते की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

 

लाडली बहना योजना की ताजा अपडेट – 

मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत, 1.63 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है।

हाल ही में, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में नए साल की पहली किस्त ट्रांसफर की है।

लाडली बहना योजना की ताजा अपडेट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वादा किया है की जल्द ही उनकी लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपये महीने भी देगी। फिलहाल 1250 रुपये अभी मिल रहे हैं।

इसी योजना में बैगा भारिया और सहरिया समाज की बहनों को कुपोषण दूर करने के लिए प्रति माह 1500 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि 28 जनवरी 2023 को Ladli behna Yojana की शुरुआत हुई थी। इसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

 

Leave a Comment