PM Awas Yojana Bihar Online Apply : अगर आप अपना नया घर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए तक का अनुदान दे रही है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको प्रधान मंत्री आवास योजना बिहार की Online आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्थी लिस्ट तथा योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
प्रधान मंत्री आवास योजना बिहार Online, ये है आवेदन का लास्ट डेट –
अपना पक्का मकान हर किसी की बुनियादी जरूरत होती है. लेकिन देश में करोड़ों ऐसे परिवार हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार घर बनाने के लिए ₹1,20,000 (मैदानी इलाकों में) या ₹1,30,000 (पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में) प्रदान करती है. बिहार समेत देश के सभी राज्यों के ऐसे नागरिक जो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. आगे हम आपको आवेदन फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस बताएंगे.
Also Read: Free Mobile Yojana by Government 2025
PM Awas Yojana Highlights –
- पीएम आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी.
- इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक परिवार को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराना है.
- इस योजना को दो कैटेगरी में बांटा गया है – पीएम आवास योजना ग्रामीण तथा पीएम आवास योजना शहरी.
- PM Awas Yojana (ग्रामीण) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के परिवारों को घर बनाने के लिए ₹1,20,000 (मैदानी इलाकों में) तथा ₹1,30,000 (पहाड़ी/दुर्गम इलाकों में) की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
- PM Awas Yojana (शहरी) के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है.
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में PMAY के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिससे पूरे देश में लगभग 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
पात्रता –
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक ग्रामीण इलाके में रहता हो.
- आवेदक के पास पहले से अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की श्रेणी में आता हो.
- पहले से किसी आवासीय योजना का लाभ न उठाया हो.
- परिवार में कोई सरकारी नौकरी न हो.
Also Read: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना list चेक करें
आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- वैध पहचान पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाईल नंबर
प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बिहार की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर पीएम आवास योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई है. यहां आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फॉर्म जमा ऑफलाइन ही होगा. राज्य के जिले में लक्ष्य के अनुरूप पंचायत स्तर पर लाभार्थियों का सर्वेक्षण किया जाएगा. सर्वेक्षण में पात्र आवेदकों का नाम आगे भेजा जाएगा. इसके बाद लाभार्थी सूची जारी की जाएगी. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द-से-जल्द अपने पंचायत के मुखिया या ग्राम सचिव से संपर्क करें.
Also Read: पशुपालन विभाग बिहार लोन: आवेदन फॉर्म, ऋण सीमा, सब्सिडी 2024
PM आवास योजना लाभार्थी लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया –
अगर अपने प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन फॉर्म भर दिया है, तो फॉर्म भरने के 15 दिनों के बाद लाभार्थी लिस्ट अवश्य करें :
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं.
- ऊपर की तरफ Awaassoft के अंतर्गत Report के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें H सेक्शन में Beneficiary Details for Verification पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना राज्य (बिहार), जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत, वित्तीय वर्ष और योजना का नाम चुनें.
- अंत में कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
- इतना करते हैं लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊