इस योजना के कार्यान्वयन हेतु “विद्या लक्ष्मी पोर्टल” लांच किया गया है, जहां अभ्यर्थी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, इस लेख को पूरा पढ़ें। आगे हम आपको प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के फायदे, पात्रता, ब्याज दरें, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तथा योजना से जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां देंगे।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना 2024 –
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को ही पीएम शिक्षा लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह एक शिक्षा ऋण (Education Loan) स्कीम है। अक्सर देखा जाता है कि जो स्टूडेंट उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, उन्हें बैंकों की लंबी कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है। कई बार बैंक एजुकेशन लोन देने में आना-कानी करती हैं। इसके कारण बच्चों को समय पर एडमिशन नहीं मिल पाता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Indian Banks’ Association के सहयोग से PM Vidya Lakshmi Education Loan योजना की शुरुआत की गई है।
पीएम शिक्षा लोन योजना के तहत विद्या लक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल देश के प्रमुख बैंकों और एजुकेशन लोन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को वन-स्टॉप मंच प्रदान करता है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा गरीब परिवार से आने वाले उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिनकी उच्च शिक्षा में आर्थिक समस्या एक बड़ी बाधा बनती थी। अब कोई भी विद्यार्थी इस योजना के माध्यम से 15 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है।
Also Read – |
PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Highlights –
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक एजुकेशन लोन स्कीम है।
- यह योजना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग तथा भारतीय बैंक संघ (IBA) के संयुक्त प्रयासों से शुरू किया गया है।
- यह योजना एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया को काफी सरल बनाती है।
- इस योजना में स्टूडेंट्स 50 हजार रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी को विद्या लक्ष्मी पोर्टल (vidyalakshmi.co.in) पर जाना होगा।
- वर्तमान में इस योजना के तहत 37 बैंक के 139 एजुकेशन लोन योजनाएं उपलब्ध हैं।
- विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर एजुकेशन लोन के अलावा स्कॉलरशिप की जानकारी तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने पर नियमानुसार लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है।
पात्रता मानदंड –
अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
अभ्यर्थी ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया है।
12वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ, मैनेजमेंट, आदि क्षेत्रों में उच्च शिक्षा हेतु एडमिशन लेने पर ही एजुकेशन लोन दिया जाएगा।
अभ्यर्थी अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने बाद एजुकेशन लोन चुकाएगा, यह भरोसा लोन प्रदाता बैंक को दिलाना होगा।
एजुकेशन लोन के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित बैंक द्वारा आवेदन की समीक्षा की जाएगी। सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही लोन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना में आवश्यकता दस्तावेज –
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- 10वीं एवं 12वीं कक्षा का मार्कशीट
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका संपूर्ण फीस स्ट्रक्चर
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण-पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
Note : उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा बैंक द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य दस्तावेज की भी मांग की जा सकती है।
Also Read – |
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
ऐसे विद्यार्थी जो प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, वह घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अपनी पात्रता-मापदंड अवश्य चेक कर लें तथा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। अब आप नीचे बताए गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं –
- स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में विद्या लक्ष्मी पोर्टल vidyalakshmi.co.in पर जाएं।
- स्टेप 2 – इस वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ “Register” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 – क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भरें। साथ ही इस पोर्टल के लिए एक नया पासवर्ड बनाएं।
- स्टेप 4 – सबकुछ सही-सही भरने के पश्चात् Submit बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5 – इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर Activation Link आएगा। 24 घंटे के अंदर इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लें। इस तरह विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- स्टेप 6 – अब पुनः पोर्टल के होम पेज पर आकर Login>Student Login पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- स्टेप 7 – लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा। इसमें “Loan Application Form” पर क्लिक करें।
- स्टेप 8 – वर्तमान में उपलब्ध एजुकेशन लोन स्कीम की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। आप जिस स्कीम के लिए पात्र हैं, उसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित बैंक के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी। अगर आप एजुकेशन लोन के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो आपको बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा। इस दौरान आपसे कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना से एजुकेशन लोन लेने के फायदे –
- यह पोर्टल एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया को काफी आसान बनाती है।
- इस पोर्टल के माध्यम से लोन लेने पर सरकार आपको सब्सिडी भी प्रदान करती है।
- एजुकेशन लोन लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी तरह की कोई चल-अचल संपत्ति गिरवी या गारंटी के रूप में नहीं रखनी पड़ती है।
- इस योजना के तहत एजुकेशन लोन की ब्याज दरें अपेक्षाकृत सस्ती होती है।
- इस योजना में एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिससे बैंकों की अनावश्यक भाग-दौड़ से मुक्ति मिलती है।
PM Vidya Lakshmi Education Loan FAQ –
1.) प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है?
– यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक एजुकेशन लोन योजना है, जिसके तहत स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
2.) पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन के लिए पात्रता मापदंड क्या है?
– इस योजना के लिए अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा उसके 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
3.) पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन की ब्याज दरें क्या है?
– इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की ब्याज दरें सामान्यतः 10% से 12.75% वार्षिक होती है। इसके अलावा सरकार द्वारा ब्याज दरों पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
प्रिय पाठकों, आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने अन्य साथियों के साथ अवश्य शेयर करें।
Also Read – |
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊