देश में चल रही कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण व प्राइवेट कंपनियों में जॉब दिलाने में मदद की जाती है। इसी योजना में सरकार ने रेल कौशल विकास प्रशिक्षण को ऐड किया है। इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की रेल कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेण्टर कैसे खोजें और वहां से मुफ्त ट्रेनिंग कैसे पायें। तो पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहिये –
इस तरह खोजें नजदीकी रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर –
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में यह वेबसाइट खोलें – railkvy.indianrailways.gov.in
- अब होम पेज में Apply Here/आवेदन करें विकल्प को खोलें
- अगले पेज के मेनू में मौजूद Institutes आप्शन पर क्लिक करें
- अगले पेज में सर्च का उपयोग अपने राज्य में मौजूद नजदीकी सेण्टर का नाम खोज लें
रेल कौशल विकास योजना क्या है
यह योजना रेल मंत्रालय और कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के सहयोग से कौशल विकास योजना के तहत ही चलायी जा रही है। इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in है, जहाँ आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
जो युवा कम से कम 10वीं पास हैं वे प्रशिक्षण या ट्रेनिंग में भाग ले सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगती। ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 35 साल तक है वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
भारत सरकार ने रेल कौशल विकास ट्रेनिंग देकर 10 लाख बेरोजगार युवाओं के रोजगार का लक्ष्य रखा है। इस प्रोग्राम में 100 से ज्यादा ट्रेनिंग कोर्स हैं जिसमें आपको मनपसंद कोर्स करने का मौका दिया जाता है।
ट्रेनिंग के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसका उपयोग सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने हेतु किया जा सकता है।ट्रेनी की डिग्री व कौशल के आधार पर रोजगार या नौकरी उपलब्ध करवाई जाती है।
इसे भी पढ़ें – फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म online 2024
अब जानिए कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन –
अपने नजदीकी रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर में पंजीकरण करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
सबसे पहले आप ऑनलाइन पोर्टल railkvy.indianrailways.gov.in को खोलें। होम पेज में आपको Apply for RKVY training (Apply Here) का विकल्प मिलेगा इसपर क्लिक करना है –
अगले पेज में आपको सबसे पहले Notification देखना है कि इस समय कौन से बैच की ट्रिंग शुरू है। यह विकल्प आपको मेनू आप्शन में मिल जाएगा या डायरेक्ट यहाँ से देख सकते हैं।
अगर आपको वर्तमान में दिख रहा है कि ट्रेनिंग की बैच चालू है तो सभी नियम और शर्ते सूचना pdf में पढ़ लेना है इसके बाद अप्लाई वाले पेज पर आ जाना है। यहाँ सबसे पहले नया अकाउंट बनाना है उसके बाद लॉग इन करना है।
ट्रेनिंग पंजीकरण वाले पेज पर – सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन नंबर चुनना है। इसके बाद अपना राज्य फिर नजदीकी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Institute Name) सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करना है। इसे आपको सभी जानकारी जैसे ट्रेड, बैच आदि मिल जाएगी।
इसके बाद आपको लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा, यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और निवास (एड्रेस)से जुड़ी डिटेल बतानी होंगी। फॉर्म अपडेट करने के बाद आपको मोबाइल व ईमेल माध्यम से सेण्टर पर रिपोर्ट करने की सूचना दी जायेगी।
ट्रेनिंग सेंटर जाने पर अपने पास रखें ये दस्तावेज –
- फोटो पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- स्टाम्प पेपर 10 रुपये
- चिकित्सा प्रमाण पत्र (मेडिकल)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
इस योजना में ट्रेनिंग इन ट्रेड्स में मिल सकती है
- सीएनएसएस (संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली)
- कंप्यूटर की मूल बातें
- एसी मैकेनिक
- कंक्रीटिंग
- विद्युतीय
- इंजीनियर
- इलेट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन
- फिटर
- बार बेंडिंग और आईटी की मूल बातें और
- ट्रैक बिछाना
- वेल्डिंग
- प्रशीतन एवं ए.सी
- तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स
- एस एंड टी
- वेल्डर, आदि।
इसे भी पढ़ें – संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची
SarkariUpdates247.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए विश्वसनीय सरकारी योजना, नौकरी, रिजल्ट, स्कालरशिप, और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी ताजा अपडेट लाते रहते हैं।
दीपकान्त श्रीवास्तव, SarkariUpdates247.com वेबसाइट के फाउंडर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैं। इन्होने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से ग्रेजुएशन किया है। इन्हे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब पर काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं।
Thank you for visiting our website! 🙏😊