SBI PPF Scheme: 80 हजार के निवेश पर बनेगे इतने पैसे (देखें कैलकुलेशन)

स्टेट बैंक की एक ऐसी स्कीम जो पूरी तरह सुरक्षित होने के साथ ही सबसे दमदार ब्याज दर भी देती है, इसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड यानी PPF स्कीम। यदि आप अपने भविष्य के खर्चों के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने की सोंच रहे हैं तो SBI PPF स्कीम, सुरक्षा और गारंटी सुदा पैसा बना कर देगी। इस पोस्ट में देखिये अगर आप 80 हजार रुपये पीपीएफ में डालते हैं तो कितना रिटर्न बनेगा –

SBI PPF Scheme Apply Online 2025 –

SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर आप नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन PFF खाता खोल सकते हैं। इसमें वर्तमान ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप मिनिमम 15 वर्षों के लिए पीपीएफ अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। एक वर्ष में अधिकतम पैसा जो जमा हो सकते हैं उसकी न्यूनतम लिमिट ₹500 और अधिकतम लिमिट 1.5 लाख रुपये है।

15 वर्षों के बाद खाते को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं यह आपके निर्णय के ऊपर है। इसमें हर तिमाही पर चक्रवृद्धि ब्याज लगती है। निवेश करने का सबसे बढ़िया समय हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच होता है।

PPF स्कीम में निवेश करने के फायदे में शामिल हैं सरकार द्वारा दी गई टैक्स छूट, जो आपके निवेश पर लागू होती है। इसके अलावा, इस स्कीम में निवेश करने से आपका वित्तीय भविष्य सुरक्षित रहता है और आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होते हैं।

इसे भी पढ़ें – 

PPF में 80 हजार के निवेश पर बनेगे इतने पैसे –

भारतीय स्टेट बैंक में PPF खाता खोलने के बाद आप यदि हर साल 80 हजार रुपये, पूरे 15 सालों के लिए निवेश करते रहते हैं तो इसमें आपको 7.1 % सालाना ब्याज के हिसाब से कुल मिलाकर 21 लाख 69 हजार 712 रुपये मिलेंगे। इस पूरे अमाउंट में आपका मूलधन मात्र 12 लाख रुपये होगा, और इसपर 9 लाख 69 हजार 712 रुपये की ब्याज प्राप्त होगी।

SBI PPF Scheme Apply Online rules –

  • केवल भारतीय नागरिक ही PPF खाता खोल सकते हैं। PPF खाता 15 साल के लिए खोला जाता है। इसे 5-5 साल की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • आप साल भर में कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं, लेकिन कुल जमा राशि ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • निवेश की गई राशि पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। साथ ही, ब्याज और कुल मिले पैसे पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।
  • खाता खोलने के 5 साल बाद आप आंशिक निकासी कर सकते हैं।
  • आप तीसरे वित्तीय वर्ष से लेकर छठे वित्तीय वर्ष के बीच लोन भी ले सकते हैं।

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मदद मिलेगी। और अपनी छोटी छोटी बचत से निवेश करके भविष्य के खर्चों के लिए अच्छा पैसा इकठ्ठा कर लेंगे।

2 thoughts on “SBI PPF Scheme: 80 हजार के निवेश पर बनेगे इतने पैसे (देखें कैलकुलेशन)”

Leave a Comment