यूपी काशी दर्शन योजना 2025: ₹500 में करें काशी दर्शन यात्रा

यूपी काशी दर्शन योजना 2025 – उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटक और राज्य के निवासियों के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की है. UP कशी दर्शन योजना में आवेदक मात्र 500 रूपये का शुल्क देकर ही काशी के मुख्य 5 धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते है. इन पांच स्थलों में यह प्रमुख स्थल  है “श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन, नमो घाट”. 

यूपी काशी दर्शन योजना 2025 – 

उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल काशी दर्शन और काशी के आसपास के 5 प्रमुख दर्शन स्थलों के दर्शन AC Electric Bus के जरिये करवाने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है. इसमें आवेदकों को केवल 500 रुपयों की रसीद कटवानी होती है उसके बाद इसके जरिये धार्मिक यात्रा कर सकते है. इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते है

योजना का नाम उत्तर प्रदेश काशी दर्शन योजना 
योजना की शुरुआत  उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
योजना में लाभार्थी देश के नागरिक 
योजना का लाभ मात्र 500 रुपयों में काशी के दर्शन करवाना 
आवेदन की प्रक्रियां ऑनलाइन और ऑफलाइन
वेबसाइट जल्द ही लांच होगी

इसे भी पढ़ें – किसान कर्ज माफी उत्तर प्रदेश – New लिस्ट में अपना नाम देखें

उत्तर प्रदेश काशी दर्शन योजना 2025 के मुख्य बिंदु – 

  • इस योजना का मुख्य उद्देश कशी जैसे धार्मिक स्थल के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाना है. 
  • इस योजना का लाभ देश के सभी श्रद्धालु और नागरिक ले सकते है. 
  • UP कशी दर्शन योजना के तहत केवल 500 रूपये में कशी के साथ 5 और अन्य धामिक स्थलों का दर्शन कर सकते है. 
  • इस किफायती पैकेज में एक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस ( EB Buses ) में यात्रा शामिल है, जो एक आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव प्रदान करता है. 
  • काशी दर्शन पास एक निर्धारित शुल्क के आधार पर श्रद्धालुओं को काशी दर्शन के लिए एक पास दिया जाएगा जिससे उन्हें विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन करने में आसानी होगी.
  • इस योजना के तहत आप इन पांच स्थलों का दर्शन कर सकते है “श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन, नमो घाट”. 
  • वाराणसी में आने वाले लोगो हेतु रेलवे स्टेशन पर ही इस बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 

इसे भी पढ़ें – पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2025

उत्तर प्रदेश काशी दर्शन योजना में आवेदन की प्रक्रियां – 

इस योजना की शुरुआत हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है. इस योजना में आवेदन की प्रक्रियां और वेबसाइट के बारे में अभी तक जानकारी स्पष्ट नही है. हालांकि यह तो स्पष्ट किया गया है की वाराणसी रेलवे स्टेशन पर से ही पर्यटक इस योजना के तहत सुविधा कर सकते है. जैसे ही वेबसाइट लांच की जायेगी, तो आपको बताया जाएगा. 

काशी दर्शन योजना की पात्रता – 

इस योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार से कोई बाध्यता या मापदंड अभी तय नही किये गये है. परन्तु इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है. इसमें देश के सभी कौने से आने वाले नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है. इसके लिए जब भी आप यात्रा करें तो आप अपनी एक आईडी जैसे आधार कार्ड और पेन कार्ड इत्यादि अपने साथ रखे. 

इसे भी पढ़ें – नरेगा लिस्ट चेक करें – जॉब कार्ड लिस्ट UP (उत्तर प्रदेश)

UP Government Official Website

Leave a Comment